समस्त न्यायालयों द्वारा निस्तारित किये गये कुल मुकदमों की संख्या 10 है। तथा समझौता राशि 153000/
चन्दौली
सोमवार को एन.आई एक्ट की धारा-138 वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली, श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे श्री दीपक कुमार मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली, श्री विकास कुमार वर्मा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती निकिता गौड़ सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एफ०टी०सी०, सुश्री इन्दुरानी सिविल जज (जू०डि०)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रोहित पुरी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चकिया चन्दौली, श्री कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री नूतन सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी० प्रथम, श्री अम्रतांशु राज, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चकिया चन्दौली, उपस्थित रहे।
जनपद न्यायालयों द्वारा निम्नलिखित वादों का निस्तारण किया गया।
1.सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चन्दौली डा० इन्दुरानी द्वारा कुल 01 एन.आई.एक्ट की धारा-138 वादों का निस्तारण किया गया।
2.सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चकिया चन्दौली श्री रोहित पुरी, द्वारा कुल 02 एन.आई.एक्ट की धारा- 138 वादों का निस्तारण किया गया तथा 153000/ का समझौता राशि दिया गया।
3.न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कुल 06 एन.आई.एक्ट की धारा-138 वादों का
निस्तारण किया गया ।
4.अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चकिया चन्दौली श्री अम्रतांशु राज,द्वारा कुल 01 एन.आई.एक्ट कीधारा-138 वादों का निस्तारण किया गया।
उपरोक्त समस्त न्यायालयों द्वारा निस्तारित किये गये कुल मुकदमों की संख्या 10 है। तथा समझौता
राशि 153000/ है। उक्त सूचना श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा दी गयी।