Ghazipur news: नंदगंज चार किलो गांजा और चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार
– Advertisement –
गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस द्वारा 4 किग्रा नाजायज गांजा व चोरी की मोटरसाइकिल सहित बुधवार की शाम दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह सिहोरी पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त रोहन यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम सरैया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम दवोपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर व पुनीत यादव पुत्र रामभजन यादव निवासी ग्राम इशोपुर (मनीपुरा) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को चार कि.ग्रा. नाजायज गाँजा व चोरी की मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 54 एफ 0368 (हिरो होण्डा स्पलेण्डर) बरामद किया। इसके सम्बन्ध में थाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां से उन्हें जेल जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा व जयप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी विकस कुमार, आरक्षी विपिन नायक, संदीप कुमार तथा अखिलेश कुमार सिंह शामिल रहे।
– Advertisement –