आरपीएफ ने रेलवे परिसर में बीड़ी सिगरेट आदि का इस्तेमाल न करने की यात्रियों से अपील की।
पीडीडीयू
पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ विभिन्न ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों की सघन चेकिंग की साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की कि किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ पटाखा बारूद सिलेंडर इत्यादि लेकर यात्रा न करें।
आरपीएफ ने रेलवे परिसर में बीड़ी सिगरेट आदि का इस्तेमाल न करने की यात्रियों से अपील की साथ ही सभी प्लेटफॉर्मों फुट ओवर ब्रिज सर्कुलेटिंग एरिया वेटिंग हॉल और ट्रेनों के अंदर पैंटीकार की गहन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान सब कुछ सामान्य रहा कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
चेकिंग में बेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीके रावत के नेतृत्व में चेकिंग टीम में उप निरीक्षक मुकेश कुमार,अर्चना मीना,सहायक उप निरीक्षक दीपेश कुमार,समशेर सिंह,प्रधान आरक्षी राम चन्द्र यादव, रमेश पाक आदि शामिल रहे।