चहनियां। चहनिया कस्बे के मॉं खण्डवारी महाविद्यालय में एडमिशन शुरू हो गया है । अपने जनपद चंदौली के शिक्षा जगत में माने जाने वाला मॉं खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन जो कि लगभग सभी विषयों की शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहा है । प्रबन्ध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय में कई वर्षों से शिक्षा के रूप में जनपद में जितने भी बच्चे दूर जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे थे । हम लोगों ने अपने विद्यालय के माध्यम से तमाम उन बच्चों को दूर जाने से रोकते हुए साथ में अच्छी उत्तम शिक्षा का व्यवस्था मॉं खण्डवारी महाविद्यालय द्वारा किया गया है । जिसमें की सर्वप्रथम वर्षों से चली आ रही मां खंडवारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, खंडवारी देवी इंटर कॉलेज, श्री त्रिदंडी देव हनुमत् टेक्निकल कॉलेज पॉलिटेक्निक, माँ खंडवारी महिला महाविद्यालय, माँ खंडवारी पीजी कॉलेज, मां खंडवारी विधि महाविद्यालय सुरतापुर, मां खंडवारी फार्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज तथा प्रशिक्षण वर्ग बीएड, एमएड, डीएलएड कि शिक्षा प्रदान की जा रही है । जिसकी नीव मां खंडवारी देवी के आशीर्वाद से माँ खंडवारी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉक्टर राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा रखी गई । वर्षों से चली आ रही है । एक तरफ डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यह भी अपने विद्यालय के माध्यम से कहा गया है कि जितने भी गरीब तबके के इच्छुक छात्र-छात्राएं हैं उनके लिए कम शुल्क में शिक्षा प्रदान किया जाता है । मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा बच्चों के प्रति विद्यालय का हमेशा रुझान रहा है कि शिक्षा को हमेशा एक नदी के तरह प्रवाहित होते रहना चाहिए ताकि हमारे देश के बच्चे शिक्षा के बल पर अपनी ऊंचाइयों को छू सकें। जिन बच्चो के पास पैसे नही होते है उनके बारे में पता करके यहां रियायत दी जाती है ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
आरपीएफ कर्मी ने यात्री की बचाई जान6 days ago