जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में पौध रोपण करते रोवर्स रेंजर
चहनिया। जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में भारत स्काउट गाइड के बैनर तले पौध रोपण के साथ स्काउट गाइड कैंप का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें बी एड के प्रशिक्षु छात्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कैंप की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल सिंह द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धुप दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड कैंप के जरिये प्रतिभाग कर रहे रोवर्स रेंजर के अंदर देश सेवा की भावना को जागृत करना है। देश सेवा की भावना को आत्मसात करके यही रोवर्स समाजोत्थान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस दौरान उनके जीवन में आनी वाली कठिनाइयों के बारे में अवगत कराना व उनसे पार पाने के लिए उपायों को सीखाना ही कैंप का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने उपस्थित रोवर्स रेंजर्स को पर्यावरण सरँक्षण व संबर्धन पर विस्तार से चर्चा करते हुए पौध रोपण कराया। इस दौरान मुख्य रूप से स्काउट गाइड के जिला संगठन अधिकारी मु सैयद अली अंसारी और संतोष सिंह, रामदेव प्रजापति, सद्दाम हुसैन नितेश सिंह, बी एड की छात्र/छात्राएं प्रहलाद, माधवी, निशा, स्नेहलता चौरसिया, संध्या आदि लोग मौजूद थे।