Ghazipur news: न्याय के प्रति अधिवक्ताओं की होती है बहुत बड़ी जिम्मेदारी- पूर्व मंत्री विजय मिश्र
– Advertisement –
गाज़ीपुर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया था. इस समारोह में पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को जिसमें विभिन्न पदों पर विजयी रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों को जीत बधाई एवम कार्यकाल के सफल होने की शुभकामनाएं दी। आगे श्री मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता समाज के सबसे गरीब व पीडि़तों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। इनसे वादकारियों की काफी उम्मीदें व विश्वास होता है। न्याय के प्रति अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव सुरेश चंद्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह बागी, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, तनवीर अहमद खान, सहसचिव प्रशासन चंद्र प्रकाश सिंह, पंकज तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रशांत सिंह अटल मुख्य स्थायी अधिवक्ता हाईकोर्ट, एडवोकेट हरिशंकर सिंह, अधिवक्ता बालेश्वर सिंह, एडवोकेट विजय बहादुर सिंह, एडवोकेट विजय शंकर पांडेय, एडवोकेट चन्द्रबली राय, एडवोकेट गंगा सिंह, एडवोकेट सुरेश सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र चौबे, एडवोकेट गोपाल यादव, एडवोकेट भगवान दुबे, एडवोकेट रामकृष्ण पांडेय, एडवोकेट कृपा शंकर राय, एडवोकेट गंगेश्वर जी, एडवोकेट धीरेंद्र पांडेय एडवोकेट सुधाकर राय एडवोकेट अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
– Advertisement –