चन्दौली/चहनिया
काजी शहरयार और रेयान पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी सढ़ान चहानिया की तरफ से राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया ।
काजी शहरयार तथा रेयान पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि वीरेंद्र सिंह यादव शुरू से ही एक अच्छे विद्यार्थी रहे हैं और उनके पिताजी स्वर्गीय राम जी सिंह एक विद्वान और कर्मठ शिक्षक रहे । उनके ही पद चिन्ह पर चलते हुए वीरेंद्र सिंह यादव ने शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई । उसके फलस्वरुप राज्य सरकार ने इन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया । यह सम्मान हमारे क्षेत्र के लिए, हमारे गांव के लिए ,गौरव का विषय है । संस्था के संरक्षक शिक्षक दिलशाद जी ने बताया की वीरेंद्र सिंह यादव हम लोगों के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक और बड़े भाई के रूप में समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं । उनकी मेहनत से, उनकी लगन से, उनकी कर्मठता से, इनका विद्यालय जिले में अपना एक स्थान रखता है । कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में लगातार 2021 में नंद कुमार शर्मा को राज्य शिक्षक पुरस्कार तथा 2022 में वीरेंद्र सिंह यादव को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव की बात है । वीरेंद्र सिंह यादव ने अपने विद्यालय को 2013 से 2023 तक 10 वर्षों में उत्कृष्ट श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया । यह उनकी मेहनत और काबिलियत का परिणाम है । विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों के अलावा शैक्षणिक गतिविधियों तथा खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने में इनका तथा इनके शिक्षकों का प्रमुख योगदान रहा है ।
सम्मान समारोह में अशफाक अहमद, नफीस अहमद ,सगीर हाफिज, जावेद, बिस्मिल्लाह प्रधान, हामिद अंसारी ,सफीक अंसारी ,आसिफ, सुफियान, अहद ,एहसान इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।