Ghazipur News: पत्रकार हो तो ऐसा,फर्मासिस्ट के सहारे चल रहा था पीएचसी सहेड़ी, पत्रकार के पहल पर डाक्टर की हुई तैनाती
– Advertisement –
गाजीपुर
जिले के तेजतर्रार पत्रकार ने सीएम से किया था शिकायत
गाजीपुर। करंडा ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहेड़ी बीते वर्षों से फर्मासिस्ट के सहारे चल रहा था।
जिससे स्थानीय लोगों को इलाज़ कराने में काफी समस्या होती थी।
जब इसकी जानकारी जिले के तेजतर्रार पत्रकार अमित उपाध्याय को हुई तो उन्होंने तुरंत पीएचसी सहेड़ी जाकर देखा तो वहां मौजूद फर्मासिस्ट हिमालय गिरि मिले। उनसे करीब पंद्रह मिनट बात करने के पश्चात पत्रकार ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सीएम से शिकायत किया।
शिकायत के पश्चात करीब दो दिन बाद सीएमओ ने पीएचसी सहेड़ी पर एक डाक्टर की तैनाती किया।
पत्रकार के इस सराहनीय पहल की चर्चा क्षेत्र में हो रही है।
इस संबंध में पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि बहुत दिनों से पीएचसी सहेड़ी में डाक्टर की तैनाती नहीं थी लोगों ने मामला संज्ञान में लाया उसको मैंने खुद सीएम से शिकायत कर डाक्टर की तैनाती करायी।
– Advertisement –