Ghazipur News: भांवरकोल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सहित कुल चार वारंटियों पुलिस ने किया गिरफ्तार
– Advertisement –
गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने हत्या के मामले में गाजीपुर की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार चल रहे हत्यारोपी गुड्डू चौधरी निवासी शेरपुर खुर्द निवासी को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित अदालत पेश कर दिया है । इसी क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलेसडी़ गांव से अपर सिविल जज मुहम्मदाबाद की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार चल रहे कुल तीन अन्य आरोपियों हरिनारायण यादव, सालिक एवं सर्वदेव को उनके घर से गिरफ्तार कर संबंधित कोर्ट में पेश कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि सभी आरोपी अदालत द्वारा जारी किए जाने के बावजूद भी काफी समय से फरार चल रहे थे । सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित अदालत में पेश कर दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में एस आई रामअजोर यादव,एस आई मनोज मिश्रा,हंसा राम संन्तोष कुमार आदि शामिल रहे।
– Advertisement –