सेवामित्र पोर्टल : घर बैठे अब एक काल पर मिलेगी इलेक्ट्रिशियन प्लम्बर की सुविधा, कॉल करें 155330
Chandauli news: घर की बिजली खराब होने के बाद इलेक्ट्रिशियन को खोजना, किचेन के नल से पानी न आने पर अब प्लम्बर व बिजली मिस्त्री को खोजने की आवश्यकता नही है। जिला प्रशासन इसके लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। श्रम सेवा मित्र, जिसके तहत एक फोन पर 29 तरह के समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने शासन की महत्वकांक्षी योजना श्रम सेवा मित्र पोर्टल व हेल्प लाइन नम्बर 155330 का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए इसके विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा एक ऐसी ब्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा. जिससे लोयन की परेशानी दूर हो सके। इसमें सबसे ज्यादा घर की अचानक बिजली या फिर किचेन के टोंटी आदि की समस्याएं सामने आती है. उसके लिए इलेक्ट्रिशियन व पैलम्बर आदि को खोजने के लिए भाग दौड़ करना पड़ता है. जनमानस को एक स्थान पर बैठे हर प्रकार की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 155330 पर काल कर घर बैठेसेवा ले सकते है. इसके अतिरिक्त sewamitra.up.gov.in पर भी रजिस्टर्ड करा सकते है.
जिलाधिकारी ने बताया कि सेवामित्र पोर्टल पर कारपेन्टर, ब्यूटीशियन, कुक, प्लम्बर, ड्राईवर, नर्सिंग, हाउस कन्सट्रक्सन, टेन्ट सर्विस, कैटर्स सर्विस, मैनपावर सर्विसेज,नर्सिंग सेवा, हेयर कटिंग सैलून, कम्प्यूटर, ए०सी० मैकेनिक, आर0ओ0 मैकेनिक आदि उपलब्ध है. इस पोर्टल के माध्यम से सेवा लेने पर ठगी की आशंका नहीं रहेगी. निर्धारित फीस से अधिक पैसा मांगने पर उसकी शिकायत भी करना संभव है.
सेवा प्रदाता को रजिस्ट्रेशन हेतु जी०एस०टी०, आई0टी0आर0, पैन कार्ड एवं फर्म / शॉप रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. सेवा प्रदाता अपना रजिस्ट्रेशन सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in पर स्वयं कर सकते है या सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर करा सकते है.
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, सीएमओ वाईके राय, सीवीओ, कृषि उप निदेशक, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।