चन्दौली
जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा पुलिस ने पांच नफर वारंटियों को गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध पर अंकुश लगाने एवं वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सदर व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे मा0 न्यायालय स्पेशल जूडिशियल मजिस्ट्रेट चन्द्रप्रभा प्रखण्ड पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा निर्गत वारंट मु0न0 25/23 मे वारंटी रामकन पुत्र श्याम कीर्तन निवासी ग्राम मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व मु0न0 13/23 मे वारंटी मुन्ना राम पुत्र हरिनाथ निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व मु0न0 16/23 मे वारंटी रामदुलारे पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व मु0न0 20/2023 मे वारंटी रामनरेश पुत्र सीताराम निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली तथा मु0न0 22/23 मे वारंटी राम आशीष पुत्र सीताराम निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को उनके निवास से आज दिनांक 20.09.2023 को विभिन्न समय मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटियों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्तगण-रामकन पुत्र श्याम कीर्तन निवासी ग्राम मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, मुन्ना राम पुत्र हरिनाथ निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, रामदुलारे पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली, रामनरेश पुत्र सीताराम निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली. राम आशीष पुत्र सीताराम निवासी मरूई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। गिरफ्तार करने में संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, उ0नि0- विनोद कुमार, हे0का0 अमित मिश्रा, हे0का0 दिनेश यादव, का0 गौरव राय, का0 अंशुमान सिंह।