क्राइमचंदौली

नब्बे लाख की अवैध शराब बरामद..

धान की भूसी में छिपाकर बिहार जा रही 90 लाख की शराब बरामद

अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सतत अभियान में चन्दौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
फर्जी बिल्टी बनवाकर D.C.M. के उपर धान की भूसी रखकर कर रहे थे तस्करी।
गैर प्रान्त की बनी अग्रेजी शराब रखकर विहार प्रान्त ले जा रहे शराब तस्कर गिरफ्तार।
D.C.M. के उपर धान की भूसीयों की आड़ में गाड़ियों पर लाद कर करते थे सप्लाई।
गैर अन्तर्राज्यीय 02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार।
कुल बरामद शराब की मात्रा लगभग 3500 लीटर व कीमत करीब 90 लाख-रूपये।
सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना नौगढ टीम को नौगढ के जयमोहनी बार्डर के पास मिली सफलता।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया 25000/- रुपये का इनाम

चन्दौली

धान की भूसी के अंदर छिपाकर और फ़र्जी बिल्टी बनाकर बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जनपद चंदौली के थाना नवगढ़ क्षेत्र में पुलिस सर्विलांस स्वाट की टीम ने बरामद की है। पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 90 लख रुपए के आसपास बताई जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चंदौली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान के क्रम में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप) चन्दौली व क्षेत्राधिकारी नौगढ चन्दौली के पर्यवेक्षण मे शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे थाना नौगढ की पुलिस व जनपद चन्दौली की स्वाट टीम/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि एक D.C.M. मे धान के भूसी की बोरियों के बीच शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान मंगलवार को थाना नौगढ के जयमोहनी बार्डर के पास भारी मात्रा मे इम्पीरियल ब्लू की नाजायज अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए 02 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना नौगढ पर मु0अ0सं0 115/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468, 471 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण- रखा राम भीचर पुत्र सालगा राम भीचर सा० ककराला थाना सेडवा जनपद बाड़मेर राजस्थान, दिनेश कुमार जांगुर पाबू राम जांगुर ग्राम लकडा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान । पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग फर्जी बिल्टी बनवाकर D.C.M. के उपर धान की भूसी रखकर अन्दर गैर प्रान्त की बनी अग्रेजी शराब रखकर विहार प्रान्त ले जा रहे थे। हम लोगो को वहा सस्ती मिलती है। बिहार प्रान्त में शराब बन्दी होने के कारण महगी बिकती है जिससे हम लोगो को ज्यादा लाभ मिलता है।

बरामदगी का विवरणः-
1. इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 132 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 ml कुल 1584 बोतल
2. इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 128 पेटी प्रत्येक मात्रा 375 ml कुल 372 बोतल
3. इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 126 पेटी प्रत्येक मात्रा 180 ml कुल 6048 बोतल
4. DCM आईसर वोल्वो E2 प्लस वाहन संख्या MP13ZD2151
5. 02 अदद मोबाइल फोन
6. 04 पन्ने की फर्जी बिल्टी
कुल बरामद शराब की मात्रा 3500 लीटर व कीमत करीब 90 लाख- रूपये है।


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
सर्विलांस टीम में निरी0 श्याम जी यादव (सर्विलांस प्रभारी ), हे0का0 देवेन्द्र सरोज, हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव, का0 नीरज कुमार मिश्रा, का0 मनीष कुमार प्रसाद, का0 गणेश तिवारी, का0 संदीप कुमार, का0 मनोज कुमार यादव शामिल रहे। स्वाट टीम में
उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), हे0का0 आनंद कुमार सिंह,हे0का0 राणा प्रताप सिंह, हे0का0 अमित कुमार सिंह,हे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंह,हे0का0 राजेश कुमार यादव थाना नौगढ, उ0नि0अतुल कुमार (थानाध्यक्ष), उ0नि0 अवधेश सिंह, उ0नि0 लल्लनराम बिन्द, हे0का0 उमेश कुमार यादव, का0 विजय कुमार गौड,का0 शैलेश यादव शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?