चन्दौली में लक्ज़री होंडा कार से बरामद की गयी विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब
Chandauli News : एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की जनपद चंदौली से आ रही है जहां सैयदराजा(Saiyadraja) थाना की पुलिस ने अंतर राज्य स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है वहीं एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया गया है आपको बता दें हौंडा सिटी कार(Honda City) में छुपा कर ले जाए जा रहे विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
जाने क्या है पूरा मामला
चंदौली पुलिस(Chandauli Police) ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अंतर राज्य गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य से बिहार राज्य में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल थाना सैयदराजा पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था कि उक्त निर्देश के क्रम में तस्करी करने वाले गिरोह के संबंध में सूचना संकलित की जा रही थी वही 19 जुलाई बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य में अवैध शराब ले जा रहे हैं इस सूचना पर हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि उस समय बड़ी सफलता मिली.
जब चेकिंग अभियान के दौरान चंदौली की तरफ से आ रही होंडा सिटी कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास करने लगा इस मामले से कार को रोक लिया गया और कार को खुलवा कर चेक किया गया तो कार में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुआ था गिरोह का एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सड़क पर मुकदमा संख्या 134/ 2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है.