चन्दौली/पीडीडीयू
गुरूवार को निरीक्षक प्रभारी डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण और स्टाफ द्वारा बीबीए तथा चाइल्डलाइन के साथ संयुक्त रूप से डीडीयू जं पर अप और डाउन लाइन की गाड़ियों में बाल तस्करी रोकथाम, एसीपी संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया और यात्रीयो को जागरुक किया गया।
लाउड हेलर,बैनर,आदि के माध्यम से पूरे स्टेशन परिसर व आने जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को जागरूक किया गया कि यदि कोई बच्चा लावारिस दिखाई देता है या किसी अंजान व्यक्ति के साथ जा रहा है तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर फोन करके जानकारी दे।
अगर यात्रा के दौरान कोई प्रॉब्लम होती है तो उसकी सूचना तुरंत 139 पर दी जाए। किसी भी अनजान व्यक्ति से खान पान का सामान न लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं।अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे, पायदान पर बैठकर यात्रा न करे।