जिले
समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट,घोषी से राजीव राय मिर्जापुर से राजेन्द्र एस बिंद को मिला टिकट
The news point : समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 6 और उम्मीदवारों की घोषणा की हैं.घोषी से राजीव राय तो मिर्जापुर से राजेन्द्र एस बिंद को टिकट दिया है. संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से टिकट बदलते हुए राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को प्रत्यासी बनाया है
The post समाजवादी पार्टी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट,घोषी से राजीव राय मिर्जापुर से राजेन्द्र एस बिंद को मिला टिकट appeared first on VC KHABAR.