वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून की गोल्ड मेडलिस्ट श्रेया पाठक ने अपना गोल्ड मेडल अपने माता पिता को समर्पित किया
समाचार आजकल को दिए इंटरव्यू में कहा
चन्दौली
वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के 10 अक्टूबर 2023 को 7वें दीक्षांत समारोह में ऑनर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में श्रेया पाठक पुत्री जितेन्द्र नारायण पाठक (ग्राम मवैया पोस्ट बबुरी जनपद चन्दौली) गोल्ड मेडलिस्ट के रूप में सम्मानित हुई। इस प्रतिष्ठित मान्यता के लिए कुलपति प्रो. ओंकार सिंह और कार्यकारी परिषद और अकादमिक परिषद के प्रतिष्ठित सदस्य थे।
माननीय तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड, हमारे विशिष्ट अतिथि, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह (पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम – सेवानिवृत्त), उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल और कुलाधिपति विश्वविद्यालय के, सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि, रविनाथ रमन, आईएएस, सचिव, तकनीकी शिक्षा, उत्तराखंड, एस. सोमनाथ, अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बेंगलुरु, और पद्मश्री डॉ. एच.सी. वर्मा, प्रोफेसर (सेवानिवृत्त), आई.आई.टी. कानपुर दीक्षांत समारोह में अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाने हेतु ।
यह सम्मान न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और समर्थन का एक प्रमाण है। मुझे ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन करने का सौभाग्य मिला है। मैं अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा में आगे बढ़ते हुए इस विश्वविद्यालय के मूल्यों और सिद्धांतों को कायम रखना जारी रखूंगी ।
एक बार फिर, मैं सभी गणमान्य व्यक्तियों और इस उल्लेखनीय सम्मान के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद देती हू| मैं अपना स्वर्ण पदक अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहती हूं, वे इसके हकदार हैं।माँ से सिखआ है कि हिम्मत न हारना और पापा ने कहा कि तुम कर सकती हो मुझे पता है उससे मुझे प्रेरणा मिलती है आखिरकार उपलब्धि मैं इस उपलब्धि को आप दोनों को समर्पित करती हूं, यह मुझे मेरे माता-पिता से मिला, उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे समर्पित रहें, जब आप तनाव में हों तो कैसे और अपनी कड़ी मेहनत करें, धन्यवाद मैं यह उपलब्धि आप दोनों को भी समर्पित कर ती हूं बहुत-बहुत धन्यवाद