आरपीएफ डीडीयू व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा डीडीयू जं पर चलाया गया चेकिंग अभियान
चन्दौली/पीडीडीयू
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंगलवार को वीडियो स्टेट स्टेशन परिसर में एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आरपीएफ ने अपने स्वान दस्ते का उपयोग किया और पूरे परिसर की सघन जांच की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस प्रकार की जांच लगातार स्टेशन परिसर पर की जाती रही है जिससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके लेकिन जब आज डाक स्पॉट के साथ आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बार लोगों में अफरा तफरी कम हाल भी देखने को मिला कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं होने वाली है लेकिन ऐसा कुछ न मिलने पर सब लोगों ने चैन की सांस ली जब उन्हें पता चला कि यह एक रूटीन चेकिंग है।
मंगलवार को निरीक्षक प्रभारी रेसुब डीडीयू के नेतृव में आरपीएफ व स्वान दस्ता आरपीएफ/डीडीयू के साथ डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म,आने जाने वाली गाड़ियों,प्रतीक्षालय,फूट ओवर ब्रिज,पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया,पार्किंग एरिया में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान स्थिति सामान्यजनक पाई गई।इस अभियान में उप निरीक्षक अर्चना मीणा,सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र नाथ राय,आरक्षी भूपेंद्र यादव,कुलदीप,रमेश पाल आदि शामिल रहे।