पीडीडीयू
आरपीएफ डीडीयू टीम द्वारा छठ पर ब्रती महिलाओं को मदद करते हुए उन्हें रेलवे जीटीआर ब्रिज से नीचे उतरने में मदद किया। सहायक सुरक्षा आयुक्त हरिनारायण राम के साथ अन्य बलकर्मी भी मानसरोवर तालाब के पास सुरक्षा व रेल परिचालन को सुचारू बनाये रखने के लिए मौजूद रहे।
प्रभारी निरीक्षक पीके रावत डीडीयू के नेतृत्व में महिला टीम उप निरीक्षक अर्चना मीना, सरिता गुर्जर, आरक्षी स्नेहलता, माधुरी आदि रहे। आरपीएफ की टीम रेल सेवा के साथ छठ व्रती महिलाओं व अन्य श्रद्धलुओं की सेवा में पूरी निष्ठा के साथ लगी हुई थी। आरपीएफ रेल सुरक्षा के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा, उनको जागरुक करने आदिका कार्य समय-समय पर करती रहती है।
रविवार को भी आरपीएफ टीम मानसरोवर तालाब के पास डाला छठ व्रत करने वाली महिालाओं का सहयोग किया। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जतिन बी राज के द्वारा स्वयं मोर्चा संभाला गया था। इस अवसर पर निरीक्षक मानसनगर, निरीक्षक यार्ड पोस्ट, निरीक्षक रिज़र्व कंपनी, निरीक्षक मंडल मुख्यालय व अन्य बल सदस्यों की टीम भारी संख्या में मौजूद थी।