कर्नल पी एस हरियाणा ने लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली को 3-1 से हराया।
चन्दौली
शनिवार देर रात तक लीग मैच, प्री-क्वार्टर मैच के लिए 16 व क्वार्टर फाइनल मैच के लिए 8 टीमें कर्नल पी एस गुरूकुलम, एम आर सिटी पंजाब, फ्यूचर डायमण्ड अम्बाला, शाह सतनाम सिरसा हिमांचल प्रदेश, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली, फेलोशिप जयपुर, संत हजारीबाग झारखण्ड व गुरूगोविन्द सिंह बोकारो ने अपनी जगह बनाई।
रविवार प्रातः 8 बजे से ही सेमी फाइनल के लिए चार टीमों ने शाह सतनाम सिरसा हिमांचल प्रदेष, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली, संत हजारीबाग झारखण्ड व कोलोनेल पी एस गुरूकुलम ने अपनी-अपनी जगह सुनिष्चित कीं। वहीं फाइनल के लिए कर्नल पी एस हरियाणा व लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली के बीच जबरदस्त टक्कर हुआ, जिसमे कोलोनेल पी एस हरियाणा ने लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली को 3-1 से हरा कर इस सीबीएसई नेषनल वालीबाल प्रतियोगिता-2023 चैम्पियन ट्राफी को अपने नाम किया।
तत्पश्चात समापन कार्यक्रम में आतिथ्य सत्कार व सम्मान के साथ सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल विद्यालय के निदेशक रजनीश कुमार सिंह ने बुके और अंगवस्त्रम दें सम्मानित किया। अपने मुख्य अतिथिय संबोधन में ललित कुमार कपिल ने प्रतिभागियों को अपने आशीर्वचन दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना किए।
प्रतियोगिता के आब्जर्वर डा0 निशान्त सिंह ने भी सबका धन्यवाद करते हुए प्रतिभागियों का हौषला बढाया। क्रमषः विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा गोल्ड, सिल्वर व कांस पदक व पुरस्कार वितरित किया गया।
अंत में विद्यालय के निदेशक रजनीष सिंह जी ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, निर्णायक दल व कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए उन सबका आभार प्रदर्शन भी किए साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा भी किए। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डा0 विधुभूषण सिंह, संरक्षिका शशिवाला सिंह प्रधानाचार्या विनीता सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डे, नीतू मिश्रा, कविता क्षेत्रपाल, संजय कुमार कैषियर, अनिल कुमार बाबू, पीटीआई अभिषेक कुमार, मु0 शरिक अंसारी के संग समाचार प्रभारी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे।