पीडीडीयू नगर
बुधवार को फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम 4.0 के तहत सहायक सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0,डीडीयू के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू मंडल के डीडीयू पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत, मंडल निरीक्षक जावेद अहमद,निरीक्षक क्वार्टर मास्टर ब्रजेश कुमार,निरीक्षक यात्री सुरक्षा विजय तिवारी व अन्य बल सदस्यों द्वारा “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” डीडीयू स्टेशन के पोर्टिको एरिया से समय 06.30 बजे से दौड़ प्रारम्भ कर आरपीएफ रिज़र्व लाइन्स,डीडीयू पर पहुंचकर समापन किया गया।इसमें डीडीयू मंडल के विभिन्न पोस्ट/यूनिट में पदस्थापित बल सदस्यों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का मकसद भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए जाने की है।