वाराणसी एयरपोर्ट पर खर्च होंगे 2,870 करोड़ नए टर्मिनल में दिखेंगे काशी सारनाथ गंगा घाट पोर्टिको में वेद मंत्र पढ़ेंगे यात्री

वाराणसी

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधाओं के साथ सूरत बदलने वाली है। नए टर्मिनल का निर्माण और रनवे विस्तार के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट देश के बड़े एयरपोर्ट की सूची में शामिल होगा वाराणसी एयरपोर्ट विस्तार के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 2, 870 करोड़ रुपए का बजट पास किया है।
वाराणसी एयरपोर्ट भवन के पोर्टिको में मंत्र लिखे होंगे। नए में गंगा घाट, मंदिर के घाटों और सारनाथ के प्रत्येक दिखेंगे। पूरे भवन में काशी की ऐतिहासिकता और पौराणिकता दिखेगी। काशी का एयरपोर्ट विश्व को प्राचीनता, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय संस्कृति का संदेश भी देगा।
एयरपोर्ट पर विभिन्न कलाकृति भारत की प्रगति का द्योतक होगी। इससे टर्मिनल निर्माण और रनवे विस्तार शामिल है। नया लुक बड़े विकसित देश की तरह हाईटेक होगा खासियत होगी कि ग्लास यानि कांच से नेचुरल लाइट यानि प्राकृतिक रोशनी या सूरज की रोशनी बढ़ेगी।



