Chandauli : जाको राखे सइयां मार सके न कोय, कन्टेनर बाइक की टक्कर में बाल बाल बच गया युवक, देखें तश्वीरें
Chandauli news : कहते है जाको राखे सइयां मार सके कोय, ये कहावत चन्दौली जिला अस्पताल के सामने हुई एक्सीडेंट में चरितार्थ होती नजर आई. जहां ट्रक और बाइक की बीचोबीच हुई टक्कर के बाद बाइक सवार युवक बाल बाल बच गया. घटना के बाद बाइक ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घिसटता रहा है. जिसके बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि सैयद राजा थाना क्षेत्र के जेवरी गांव निवासी संदीप 20 वर्ष अपने रिश्तेदारी सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी सिपाही के घर आया हुआ था. किसी कार्य के लिए वह चंदौली बाजार गया और जब बुधवार की रात बिसौरी गांव वापस लौट रहा था तो पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के समीप निर्माणाधीन सर्विस रोड पर कंटेनर से बाइक टकरा गई. टक्कर के बाद संदीप ट्रक के नीचे चला गया. जबकि बाइक ट्रक में फंसकर घसीटता रहा है.
बाइक कंटेनर में फस जाने का कारण चालक ने कंटेनर को खड़ा कर कर भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही घायलवस्था में आसपास के लोगों ने उपचार के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी सिर्फ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. वही जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस ने कंटेनर में फंसे बाइक को निकालकर चालक को कब्जे में ले लिया और आगे कार्रवाई में जुट गई. सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर और चालक को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है.