Ghazipur News: शहीदों ने मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में फहराया तिरंगा
– Advertisement –
ग़ाज़ीपुर। 18 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के करो या मरो आंदोलन से प्रेरित होकर शेरपुर गांव निवासी डॉक्टर शिवपूजन राय के नेतृत्व में जिन आठ शहीदों ने मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में तिरंगा फहराते हुए अपने प्राणों की आहुति दिया । उनकी याद में शुक्रवार को शहीद स्मारक समिति भवन में शहीदों की स्मृति में बने झांकी का अनावरण कर लोगों ने श्रद्धा के दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महोदय बाद आशुतोष श्रीवास्तव शहीद स्मारक समिति के प्रबंधक आनंद राय संस्कृत एवं एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा पारा कर तथा हवन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुआ शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद पशुपतिनाथ महाविद्यालय शेरपुर एवं शेरपुर के सैकड़ों की संख्या में नौजवानों का काफिला शहीद पार्क में पहुंचकर अपने पूर्वजों को माल्यार्पण किया श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरा माटी मेरा देश इन्हीं शहीदों की याद में जगह जगह आयोजित हो रहे हैं।
– Advertisement –