Chandauli news : दुबौलिया गांव के प्राचीन मंदिर में नर्वदेश्वर महादेव की हुआ प्राण प्रतिष्ठा, राम लला भी हुए विराजमान
Chandauli news : बरहनी विकास खंड के दुबौलिया गांव में भक्ति और भाव की अलख जगी. अति प्राचीन शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नर्वदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमा भी स्थापित की गई. गुरुवार को शिव लिंग का रुद्राभिषेक किया गया. ग्रामीणों और क्षेत्रीयजनों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.
विदित हो कि गांव का वातावरण पिछले दो दिनों से भक्तिमय बना हुआ है. बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरूआत हुई. गांव की महिलाओं और युवतियों ने कलश के साथ पूरे गांव की परिक्रमा की. इस दौरान हर-हर महादेव और जय श्री राम के उद्घोष से समूचा माहौल शिवमय हो गया. विधि-विधान के साथ शिवलिंग और प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई और दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया.
इस दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे हर कोई भक्ति भाव से सराबोर नजर आए. कार्यक्रम में ओमकार दुबे, विकास दुबे, प्रभाकर दुबे, अनिल दुबे, सेवानिवृत्त एसडीएम विमल दुबे, जयप्रकाश सिंह, गोविंद रमण दुबे, दीपक दुबे, मनोज दुबे, अनंत दुबे, जयप्रकाश दुबे, प्रमोद दुबे, राधेश्याम दुबे, अजीत दुबे, आलोक दुबे, अरुण सिंह, नीरज, वैभव, भोदू प्रजापति, बेचू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे.