जनपद के लिए ऐतिहासिक क्षण- डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय
डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने की सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ
चन्दौली
जनपद के लिए ऐतिहासिक क्षण, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने की सीबीएसई नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ व रंगारंग आगाज
सी0बी0एस0ई0 नेशनल वाली बॉल प्रतियोगिता अण्डर-19 का शुभारंभ पहली बार चन्दौली जनपद के पाण्डेयपुर स्थित जे0एस0 पब्लिक स्कूल में केन्द्रीय मंत्री मा0 डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय की उपस्थिति में रंगारंग आगाज के साथ हुआ इस सी0बी0एस0ई0 नेशनल वाली बॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भारत देश के 27 प्रान्तों से कुल 36 तथा 4 विदेशी टीमों के कुल लगभग 500 प्रतिभागी व उनके 80 कोच व मैनेजर उपस्थित रहें। परेड, मशाल जुलूश और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ खेल का प्रारम्भ हुआ। पूरी टीमो को कुल 8 पोल में बाटा गया। पहले ही दिन में प्रतिभागीयों ने अपने-अपने दम खम दिखाने शुरू किये।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री मा0 डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी व अन्य अतिथियों का का स्वागत जे0एस0 पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री रजनीश सिंह जी ने अंग वस्त्र व गुलदस्ता भेट कर किया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होने बच्चो से हाथ मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हे भाई-चारा बनाए रखने व उत्साहित होकर खेल को खेल भावना से खेलने का वक्तव्य दिया।
इस नेशनल टुर्नामेन्ट में प्रत्येक टीम को लीग मैच के लिए 4-4 मैच खेलना हैं। जिसमें आज के खेल में विद्यादेवी जिन्दल स्कूल कोशी कला मथुरा वर्सेस डीएवी भेल स्कूल रानी पेट तमिलनाडु 2-1 से, एस0डी0 पब्लिक स्कूल पटियाला वर्सेस विद्यापीठ राजस्थान 0-2 से, अक्षरा विद्यालय निल्लौर आन्ध्र प्रेदश वर्सेस पंजाब नेशनल स्कूल रूपनगर पंजाब 2-0 से, सेण्ट स्टीफेन हजारी बाग झारखण्ड शारजांह वर्सेस इण्डियन स्कूल जुवैद 2-0 डालिम्स रोहनिया वाराणसी एयर फोर्स गोल्डेन वर्सेस ज्युबिली पब्लिक स्कूल दिल्ली 2-0 से बढ़त बढ़ाये रखा। सूचना मिलने तक जे0स0 पब्लिक स्कूल बनाम कार्मल कान्वेण्ट भोपाल, एम0 आर0 पब्लिक सीटी स्कूल बाल चौक पंजाब बनाम नार्थ प्लांट सिलीगुड़ी, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल कंगड़ डोमा दिल्ली बनाम श्री भैरेश्वरी बैगलोर, फ्यूचर डायमण्ड अंबाला बनाम सैनिक स्कूल गोलपरा असम के बीच मैच चलता रहा।
इस अवसर पर आब्जर्वर निशान्त सिंह, श्री संतोश सिंह, सम्मानित क्षेत्रवासी अरूण सिंह, जनार्दन सिंह आदि के साथ डा0 विधु भूषण सिंह संरक्षक, श्रीमति शशिबाला सिंह संरक्षिका प्रधानाचार्या विनिता सिंह व विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य मौजूद रहें।