जिले

District Democratic Bar : शैलेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष, झन्मेजय सिंह महामंत्री

Chandauli news : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव बुधवार को सकुशल सम्पन्न हुआ. इस दौरान अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से शैलेन्द्र कुमार सिंह को अध्यक्ष व झन्मेजय सिंह को महामंत्री चुना. इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति के आधार पर किया गया. नए पदाधिकारियों की घोषणा के बाद बार सभागार में मौजूद अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व महामंत्री झन्मेजय सिंह को फूल-मालाओं से लादकर उनका स्वागत व सम्मान किया. वहीं नए पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के अपने संकल्पों को दोहराया. साथ ही भरोसा दिया कि चंदौली के किसी भी अधिवक्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

इसके पूर्व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में नामांकन की प्रक्रिया मद्देनजर भारी गहमागहमी रही. बार के निर्वाचन को लेकर चंदौली के अधिवक्ताओं में अबकी बार खासा उत्साह देखने को मिला. यही वजह रहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान बार सभागार खचाखच भर गया. इस दौरान अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री पद पर झन्मेजय सिंह के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पंकज सिंह, उपाध्यक्ष पद पर रविशंकर लाल श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर योगेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पद राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पूरन यादव, पुस्तकालय मंत्री ममता आजाद ने एकल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा और सभी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पाठक ने निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. इसके साथ ही अधिवक्ता ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया. इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के लिए रमाकांत सिंह, शहाबुद्दीन, विद्याचरण सिंह, बजरंगी सिंह यादव, राजेंद्र प्रसाद पाठक, आनंद कुमार सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार यादव, धनंजय सिंह, संतोष कुमार सिंह को नामित किया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी पदेन के लिए जय प्रकाश सिंह व राज बहादुर सिंह शामिल किए गए. बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता पंचानन पांडेय व लाल प्यारे श्रीवास्तव को बार एसोसिएशन का एक वर्ष के लिए संरक्षक नियुक्त किया.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने विश्वास दिलाया कि नई कार्यकारिणी बार के सम्मान को संरक्षित रखते हुए अधिवक्ता हितों के लिए सतत संघर्ष करती रहेगी. महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि चंदौली का हर अधिवक्ता अपने आप को इस पद में देखे. यह दायित्व आप सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. न्यायालय निर्माण सहित चंदौली का विकास व अधिवक्ता हितों की रक्षा प्राथमिकता में रहेगी. 

अंत में निवर्तमान अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व महामंत्री राज बहादुर सिंह ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव समिति का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अनिल सिंह, रामपति सिंह, अरुण कुमार सिंह, संजय मिश्रा, नवीन सिंह, हिटलर सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, अजय, अजय मौर्या, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुरेश सिंह, रमाकांत पांडेय, दीपक सिंह, विनोद सिंह, पीयूष सिंह आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?