Chandauli news : अखिलेश यादव की पीएम उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने कसा तंज
Chandauli news : केंद्रीय मंत्री डॉ मंहेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान पांडेयपुर स्थित जे एस पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल बॉलीबाल टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन किया. साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से अखिलेश यादव को पीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने नेता को प्रमोट करने का सभी को अधिकार है लेकिन पैर ज़मीन पर रहे, की वो कहां खडे है, लोकसभा में कितनी संख्या है, उसका भी आंकलन करके अपने नारे गढ़ने चाहिए.
वहीं संजय राउत के बयान पीएम मोदी राहुल गांधी से डरते है पर प्रतिक्रिया देते हुए इनकी बदज़ुबानियों ने उनकी पार्टी को कहां पहुंचाया है पूरा देश देख रहा है, ऐसे बदज़ुबान नेता पर हम लोग बहुत ध्यान नहीं देते है. वहीं 5 राज्यों में चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है, वहां बीजेपी सरकार बनाने के लिए मजबूत स्थिति में है.