Ghazipur news: प्रदेश स्तरीय रोवर्स एवं रेंजर्स प्रतियोगिता में चैम्पियन टीम का अभिनन्दन
– Advertisement –
गाजीपुर। प्रादेशिक रोवर्स / रेंजर्स समागम 2024 में पी० जी० कालेज, गाजीपुर की टीम उत्तर प्रदेश चैम्पियन बनी है। प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह समागम दिगम्बर जैन कालेज, बडौत, बागपत में दिनांक 11 से 13 मार्च 2024 को आयोजित हुआ था, जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की टीम ने वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। पी० जी० कालेज की टीम समागम में शुरु से ही अपना वर्चस्व बनायें रखा। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जैसे टेण्ट प्रतियोगिता, पुल प्रतियोगिता, फायर फाइटिंग, रोल प्ले, ध्वज शिष्टाचार झाॅकी, लोक गीत, लोक नृत्य, किम्स गेम, ध्वज शिष्टाचार इत्यादि में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने टीम की इस जीत पर सभी रोवर्स / रेंजर्स को महाविद्यालय को पुनः प्रदेश चैम्पियन बनने पर सभी को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवशाली क्षण है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की यह दोनों टीमें रोवर्स एवं रेंजर्स जनपदीय तथा विश्वविद्यालय स्तर के सत्र 2024 के समागम में भी प्रथम स्थान पर रह कर विजेता रही हैं। लगातार कई वर्षों से प्रदेश चैम्पियन हो रही है। रोवर्स एवं रेंजर्स की प्रदेश चैम्पियन टीम के गाजीपुर आगमन पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य द्वारा रोवर्स एवं रेंजर्स टीम के साथ-साथ डाॅ० मनोज कुमार मिश्र जिला प्रशिक्षण आयुक्त, वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर व प्रभारी रोवर्स एवं रेंजर्स, डाॅ० अतुल कुमार सिंह एवं श्री अशोक कुमार सिंह को इस जीत पर गर्मजोशी के साथ बधाई देते हुए अभिनन्दन किया गया। अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले, श्री दिनेश सिंह यादव, जिला संगठन कमिश्नर गाजीपुर, कुमार प्रमोद कुमार यादव, इनामुल्लाह अंसारी को भी बधाई दिया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रोफे० एस० डी० सिंह (कुलानुशासक) प्रोफे० जी०सिंह, प्रोफे० एस० एन० सिंह, प्रोफे० अरुण कुमार यादव, श्री लव जी सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ० मनोज कुमार मिश्र, डॉ० अतुल कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रोफे० (डाॅ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय
प्राचार्य
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर
– Advertisement –