प्राण प्रतिष्ठा : रामनगर से रामनगरी भेजी जा रही प्रसाद व हवन सामग्री, ट्रकों से रवाना हुआ आटा, बेसन और देशी घी
The news point : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या धाम में नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन व वाराणसी फ्लोर मिलर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से प्रसाद के लिए 11 सौ कुंतल आटा और 200 कुंतल बेसन भेजा जा रहा है. इसके अलावा 75 किलो शुध्द गाय का देशी घी भेजा जा रहा है. जिसमे वाराणसी द्वारा भेजे जा रहे आटे के ट्रकों को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 स्थित रास पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड से रवाना किया गया. जिसे स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल तथा संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया.
इस अवसर पर आर. के चौधरी ने कहा की आने वाले 22 जनवरी को हम सभी सनातनियो के जीवन का अत्यंत पावन व मंगलकारी दिन होगा. इस ऐतिहासिक दिवस पर हम सबके आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपनी नगरी अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में पुनः पधार रहे हैं, इस पावन अवसर पर हम सभी उधमी बंधुओ की तरफ से एक छोटा सा अंशदान स्वरूप सहयोग किया जा रहा है.
वहीं संस्था के उपाध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने कहा की जब ऐसा मंगल महोत्सव, दिव्य, नव्य, व भव्य अयोध्या धाम में आयोजित हो रहा है. ऐसे पावन पर्व के हम सभी साक्षी बनेंगे ये हम सभी के लिए गौरव की बात है. भगवान राम में सभी सनातन धर्मावलंबियों की अपार श्रद्धा है, और जब इतने वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम पुनः अपनी नगरी अयोध्या धाम पधार रहे हैं. तो निश्वित रुप से यह पल हम सभी सनातनियो के गौरव की बात है. उधमी सदैव उद्योग संचालक के साथ-साथ सामाज तथा देश हित में भी सेवा कार्य करते रहते हैं इसी के कड़ी में आज वाराणसी से आटा भेजा जा रहा है.
इस कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर बजाज, भूपेन्द्र अग्रवाल, विजय गुप्ता, आनंद गुप्ता, रमेशचंद्र अग्रवाल, अजीत जैन, प्रवीण रुंगटा, प्रदीप तुलस्यान, निशु अग्रवाल, आयुष्मान बजाज सहित शहर के गणमान्य उद्यमी उपस्थित रहे.