जिले
Chandauli news : एसपी चन्दौली ने 17 उपनिरीक्षकों का किया तबादला
Chandauli news : एसपी चन्दौली डॉक्टर अनिल कुमार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर उपनिरीक्षकों का तबादला किया है. 17 दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. लंबे समय से जलीलपुर चौकी प्रभारी के पद पर जमे दिलीप श्रीवास्तव को वहां से हटाकर सैयदराजा थाना में भेजा गया है. उनके स्थान पर बलुआ थाने पर तैनात मनीष सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर बने है. इसके अलावा चन्दौली कोतवाली को 4 नए सब इंस्पेक्टर मिले है. जिसमें एक पुलिस लाइन जबकि 3 मुगलसराय से तबादला के लिए क्रम में भी पहुँचे है.