चंदौली

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखें – अखिलेश कुमार


पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, उ0प्र0 वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखे जाने के सम्बन्ध में की गई समीक्षा बैठक

शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, उ0प्र0 वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा परिक्षेत्रीय कैम्प कार्यालय पर आपरेशन दृष्टि/त्रिनेप एप, ऑंपरेशन कन्विक्शन के तहत एसएसओ पोर्टल पर अपलोड वादों में पैरवी व थानों पर सीसीटीवी लगाये जाने हेतु प्राप्त अनुदान के सापेक्ष व्यय के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में जनपद के ऑंपरेशन कन्विक्शन के नोडल अधिकारी विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, चन्दौली, ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, गाजीपुर व शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जौनपुर मौजूद रहे।

गोष्ठी के दौरान मुख्य रुप से आपरेशन दृष्टि/त्रिनेप एप के माध्यम से हत्या/लूट/नकबजनी की घटनाओं के रोकथाम व अनवर्कआउट घटनाओं के अनावरण/संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/ शत-प्रतिशत माल की बरामदगी तथा ऑंपरेशन कन्विक्शन के तहत एसएसओ पोर्टल पर अपलोड वादों में पैरवी र महिला उत्पीड़न/पाक्सो एवं आदि महत्वपूर्ण जघन्य अपराधों से सम्बन्धित अभियुक्तगण अतिशीघ्र सजा कराने, आगामी त्यौहान गणेश चर्तुदशी पर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराये जाने एवं बैकों/कैश वैन/एटीएम की सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था आदि की कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?