चन्दौली/पीडीडीयू
गाजीपुर के बिरनू थाना अंतर्गत कपुरपाह ग्राम निवासी रामविलास यादव का सामान उनके यात्रा के दौरान गाड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्स्प्रेस के S3 डब्बा के सीट संख्या 25 पर छूट गया जिसे वापस पाने के लिए उन्होंने रेलवे के हेल्पलाइन के जरिए मदद की गुहार लगाई। रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के सतर्क और मुस्तैद अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गौतम कुमार सिंह साथ तैनात स्टाफ ने तत्परता दिखाई और जैसे ही संपूर्ण क्रांति एक्स्प्रेस डीडीयू डीडीयू जंक्शन आई रामविलास यादव के बताये अनुसार उनका सामान उतार कर रेलवे सुरक्षा बल थाना लाकर सुरक्षित रखा गया और इसकी सूचना से उनको अवगत कराया गया।
सूचना पाकर उनके आरपीएफ थाना डीडीयू पहुंचने पर उन्हें उनका सामान सुपुर्द किया गया।उनके अनुसार वह सामान उनके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण था जिसे आरपीएफ के माध्यम से वापस पाकर वह बहुत खुश हैं और आरपीएफ की खूब प्रशंशा की। जनमानस को ज्ञात हो कि ‘ ऑपरेशन अमानत’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल वैध यात्रियों के छूटे हुए बहुमूल्य सामानों को वापस करने का कार्य करते हैं।