यूपीएस बबुरी की टीम ने जीता बैडमिंटन का गोल्ड
चन्दौली
जौनपुर में चल रही 46वीं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में यूपीएस बबुरी की बैडमिंटन टीम ने कड़े मुकाबले में मेजबान जौनपुर को हराकर गोल्ड मेडल जीता। पहले राउंड में चंदौली का मुकाबला वाराणसी से हुआ जिसमें यूपीएस बबुरी के छात्रों ने सीधे सेटों में वाराणसी को हरा दिया। फाइनल में जौनपुर की टीम से कड़ी टक्कर मिली। पहले सिंगल हारने के बाद डबल्स में और रिवर्स एकल में टीम ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए जौनपुर को मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।
चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए यूपीएस बबुरी के अनुज पाल आभाष कुमार हर्षित निगम और आकाश कुमार की टीम ने जबरदस्त खेल के साथ-साथ अपनी कलात्मकता से सभी दर्शकों के साथ-साथ विरोधी टीम के खिलाड़ियों और कोच का दिल जीत लिया।
जौनपुर के प्रसिद्ध इंग्लिश क्लब के इंडोर बैडमिंटन ग्राउंड पर इन मैचों का आयोजन हुआ। वहां जनपद जौनपुर के शिक्षकों का बहुत ही बेहतरीन अतिथि सत्कार और प्यार मिला।
बच्चों के साथ उनके कोच सत्य प्रकाश मौर्य और अशोक कुमार चौहान उपस्थित रहे।