

चहनियां/चन्दौली
भारतीय जनता पार्टी मंडल चहनिया द्वारा कार्यकर्ता परिचय एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कस्बा स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंडल अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता का एक उद्देश्य मां भारती की सेवा है । आमजन मानस के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करते हैं।

ऐसे में देश में आने वाले 2024 में पुनः केन्द्र में सरकार बने। इसके लिए राष्ट्रीय भावना को आत्मसात करने वाले प्रत्येक व्यक्ति मतदाता बने यदि । अपने विचार धारा को संयोजने वाला ब्यक्ति मतदान करेगा तो निश्चित रूप से देश में राष्ट्रीय वादियों की सरकार बनेगी। हम कार्यकर्ता निश्चित रूप से एक देश के जिम्मेदार होने का कर्तव्य निभाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह पप्पू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए कार्य करता है ।
वह स्वयं के हित की बात नहीं करता । इसी कारण भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता देव तुल्य कहा जाता है। चहनिया मंडल के कार्यकर्ता निश्चित रूप से पार्टी के नितियों रीतियों का अक्षरण का पालन करते हुए कार्य करते हैं।जो काफी सराहनीय है।ये निश्चित रूप से चुनाव से पूर्व अत्यधिक मतदाता बनाकर पुनः 2024 में सरकार बनायेंगे। कार्यक्रम में राजेंद्र पांडेय, मंडल प्रभारी राजेश सिंह, गोपाल गुप्ता, अमन सिंह, दीपक जायसवाल, अमृत चौरसिया, डा0 अरबिंद पांडेय, जयशंकर जायसवाल, शिवलाल जायसवाल, मनोज गुप्ता, रामदयाल, मुस्ताक़ अहमद, शशि कला पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आंनद सिंह व आभार प्रकट एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा ने किया ।