Chandauli news : विश्व हिंदू परिषद ने निकाली राम पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा
Chandauli news : विश्व हिंदू परिषद दीनदयाल नगर के तत्वावधान में कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन से राम मंदिर पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणपति जी एवं माता लक्ष्मी के पूजनोंपरांत प्रारंभ हुआ. शोभायात्रा में राम ध्वजा लिए सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जनमानस हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. उसके पश्चात माताएं अक्षत कलश सर पर लिए काफी संख्या में चल रही थी. डमरू दल, ढोल, ध्वनि विस्तारक राम भजन की धुन पर नाचते गाते हर हर महादेव के जय घोष लगाते हुए काफी उत्साहित दिख रहे थे.
शोभा यात्रा में काफी संख्या में नर नारी, श्रद्धालु वृंद, विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे. यात्रा कैलाशपुरी से प्रारंभ होकर रवि नगर काली मंदिर, 40 फीट रोड, केशव धाम न्यू महाल, लाट नंबर दो, शाहकुटी, गल्ला मंडी, कसाव महाल से होते हुए नगर के मुख्य मार्ग पर पहुंची. जहां से वीआईपी गेट, सुभाष नगर, नई बस्ती से कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर पर पूर्ण हुई.
इस अवसर पर कहा कि पांच सौ वर्षों में मंदिर निर्माण हेतु छिहत्तर बार प्रयास हुआ. जिसमें लाखों वीरगति को प्राप्त हुए. उसी क्रम में राम मंदिर का पट खुलने के पश्चात विश्व हिंदू परिषद ने मंदिर निर्माण का संकल्प किया और सतत् आन्दोलन चलता रहा अंत में माननीय उच्चतम न्यायालय के मंदिर के पक्ष में निर्णय के पश्चात मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आयी. अब मंदिर पूर्ण हो गया है, और श्रीराम की मूर्ति की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को तय किया गया है.
शोभा यात्रा में जिला प्रचारक आशुतोष, नगर प्रचारक पवन, संघ चालक गुलाब सिंह सह संघ चालक राम पोद्दार , जिला कार्यवाह जयप्रकाश , शंभू, डा. अनिल , संजय अग्रवाल, विकास चौधरी, संतोष , अजीत श्रीवास्तव, भुवनेश्वर , विनय वर्मा, रोहित यादव, अखिलेश , हंसराज , रोहित जायसवाल, सुधीर पाण्डेय, शशि मिश्रा, ऋषि मिश्रा, पार्थ अभिषेक, सुमित जी, राजकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद का वितरण किया गया.