जिले

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से की मुलाकात, संसदीय क्षेत्र में रेल विसंगितयों को दूर किए जाने पर बनी सहमति

Chandauli news : नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान चंदौली संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई और क्षे​त्र के विकास से जुड़े कई मसलों पर सहमति बनी. जो संसदीय क्षेत्र के विकास को नया आयाम देगा.

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय और रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के बीच जिन मसलों पर बातचीत हुई. उसमें एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाये जाने हेतु चर्चा की गई और इस बाबत पहले के पत्रों के क्रम में  पत्र दिया गया. साथ ही एकात्मता एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी का कोच और स्लीपर का कोच जोड़ने हेतु पत्र दिया गया था. जिसमें उन्होंने इन कोचों को लगाए जाने की स्वीकृति का जो निर्णय किया गया है. इसके लिए डॉ महेंद्र पांडेय ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है.

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि भैंसउर रेलवे लाईन पर अंडर पास की मांग पुनः रखी गई. साथ ही रैक प्वाईंट सरेसर का शेड डीएफ़सीसी से तोड़ा गया है, उसको बनाने का आश्वासन दिया गया है और सीआरबी से प्रगति रिपोर्ट लेना है.

एकात्मता एक्सप्रेस का चंदौली मझवार या सैयदराजा में से किसी एक स्टेशन पर ठहराव हेतु पत्र दिया गया है. इसके साथ ही  सिंघीताली रेलवे क्रांसिंग पर अंडर पास हेतु चर्चा की गई है. कोरोना काल के दौरान जिन ट्रेनों का ठहराव अभी तक बंद है, उन्हें पुनः उन स्टेशनों पर रोके जाने की चर्चा की तथा पूर्व से लिखे जा रहे और ट्रेनों के ठहराव की मांग की.

इसके अलावा पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन के विस्तार और सौंदर्यीकरण को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांतों से जुड़े कथन  {विशेष कोट्स } स्टेशन पर लगाने के लिए भी पत्र सौंपा गया है

इस मुलाकात के दौरान व्यासनगर रेलवे स्टेशन के विस्तार के विषय पर तो चर्चा हुई. साथ ही पुराने अवधूत भगवान राम हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी प्रस्ताव दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने भोजापुर, कुचमन रेलवे क्रासिंग पर स्वीकृत आरओबी का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए.  इसको लेकर भी उनसे चर्चा की. नवंबर के अंतिम सप्ताह में शिलान्यास पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि चुनावी आचार संहिता के पहले काम शुरू हो जाए.

इस बैठक के दौरान खास बात है यह रही कि उक्त सभी बिंदुओं पर  रेलवेबोर्ड के चेयरमैन से केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की सकारात्मक बातचीत हुई है, और चेयरमैन की तरफ से जल्द ही सभी मामलो का समाधान करने का आश्वासन भी दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?