महिलाओ को जानकारी देते आरसेटी संस्थान के प्रतिनिधि शाह नवाज
क्षेत्र के लक्षमनगढ स्थित विद्या सिंह के आवास पर ग्रामीण विकास संस्था के तत्वाधान में एक बैठक आहुत की गयी । जिसमे महिलाओ को स्वरोजगार के लिए जागरूक किया गया। वही आरसेटी संस्थान के द्वारा महिलाओ को स्वरोजगार करने के लिए अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण 11 दिसम्बर से शुरू कराने के लिए निर्णय लिया गया। इस दौरान आरसेटी संस्थान के प्रतिनिधि शाह नवाज ने कहा आरसेटी (रूलर सेल्फ इम्लायमेन्ट ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट) यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महिलाओ को प्रशिक्षण देगी । प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को नास्ता, भोजन फ्री दिया जायेगा एवं प्रशिक्षण के बाद संस्था का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। ग्रामीण विकास संस्था के प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित महीलाओ को कच्चा माल उपलब्ध करायेगी तथा बने हुए सामान को बाजार बेचकर महिलाओ को पारिश्रमिक यदा करेगी । इस प्रकार महिलाओ को प्रशिक्षण के बाद उनको घर पर ही काम मिल जायेगा। वही महिलाओ को स्वरोजगारी, आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया जायेगा। महिलाये प्रशिक्षण फार्म भरी एवं 11 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रशिक्षण के लिए तैयार हुई। इस दौरान विद्या सिंह, हरिहर पाठक, शशीकला पाण्डेय, नीलम देवी, संजू देवी, विन्दु देवी, सुमन कुमारी, चन्दन देवी, सरिता देवी, अम्रताज देवी, संगीता शर्मा, नीलम देवी सहीत दर्जनो महिलाये मौजूद रही।