जिले

Chandauli News : आत्महत्या की नियत से युवक ने गंगा में लगायी छलांग

– Advertisement –

Chandauli News । बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया का रहने वाला 33 वर्षीय युवक कन्हैया यादव शनिवार की दोपहर में अपनी बाइक खड़ी कर सैदपुर पुल से गंगा नदी में छलांग लगा लिया । वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया । जो मौके पर बलुआ व सैदपुर कोतवाली की पुलिस प्राइवेट गोताखोर के माध्यम से युवक के तलाश में जुटी है । युवक के गंगा में कूदने की खबर से परिजनों से कोहराम मच गया ।

पलिया गांव के रहने वाले कन्हैया यादव पुत्र स्व0 रामगति यादव बम्बई नासिक सहित कई शहरों में मजदूरो को काम दिलाने का कार्य करते थे । शनिवार की दोपहर में अपने स्कूटी से तीरगांवा सैदपुर पुल पर पहुंचे । वहाँ अपनी स्कूटी खड़ा कर इधर उधर देखा । फिर गंगा में छलांग लगा लिया । आने जाने वाले राहगीर यह देख चिल्लाने लगे । किसी ने पुलिस को सूचना दिया । जो मौके पर सैदपुर जनपद गाजीपुर की पुलिस पहूंचकर गोताखोरों के माध्यम युवक को खोजने में लग गये ।

परिजनों के अनुसार इधर कई दिनों से कन्हैया घर पर ही था जो काफी डिस्टर्ब था । युवक के गंगा में डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया । पत्नी संगीता यादव, मां कलावती देवी व बच्चियों शिवानी, ख़ुशी व खुशबु का रो रोकर बुरा हाल रहा ।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?