अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
– Advertisement –
कन्दवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की शाम सिसौरा पुलिया के समीप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।वही दूसरा शराब तस्कर फरार हो गया।पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर के तलाशी में 336 टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।पुलिस शराब तस्कर को थाने लाकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक ड़ा0 अनिल कुमार के निर्देश पर पशु तस्करों व शराब तस्करों पर अभियान चलाया जा रहा है।इसके लिए कन्दवा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम गठित किया है।टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर अवैध शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहे है।पुलिस मौके से एक शराब तस्कर राजेश प्रसाद निवासी तेघरा भोजपुर बिहार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।वही दूसरा शराब तस्कर शंकर गोंड निवासी अमराई नवादा भोजपुर बिहार फरार हो गया।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील सिंह, मुन्ना राम, कांस्टेबल संजय मिश्रा, रजत पाण्डेय आदि रहे.
– Advertisement –