पीडीडीयू
सोमवार को रात्रि में आरपीएफ, डीडीयू की उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना साथ स्टाफ को गश्त दौरान गाड़ी संख्या 12178 के स्लीपर कोच के पास एक लड़की डरी हुई खड़ी थी। जिससे शक के आधार पर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि घर पर आपस मे बहन व भाई से झगड़ा हो जाने के कारण गुस्से में घर से भाग आई हूँ।पूछताछ में उक्त लड़की ने अपना नाम व पता- भारती देवी, उम्र 23 वर्ष पिता स्व संतराम निवासी- 78, कमासिन, थाना- बबेरू जिला- बाँदा, उत्तरप्रदेश बताया। जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाकर महिला अधिकारी द्वारा काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान उक्त लड़की के द्वारा बताए गए परिजनों के मोबाइल नंबर 782290**** पर परिजनों को सूचना दिया गया। उक्त लड़की के परिजनों द्वारा बताया गया कि किसी बात को लेकर डांट दिया इस कारण नाराज होकर चली गई है।जिसे आस पास बहुत खोजबीन किया गया किंतु कहीं नहीं मिली।बाद उक्त लड़की के परिजनों ने लड़की को आरपीएफ पोस्ट पर रखने का आग्रह किया।उक्त लड़की को महिला स्टाफ की देखरेख में सुरक्षित रखा गया।सूचना के आलोक में लड़की के परिजन आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर आए जिनका काउंसलिंग किया गया और बताया गया कि बच्चो को उनकी गलती पर डांटे नही बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं।परिजन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू का आभार प्रकट किया।