Blogउत्तर प्रदेशबनारस

विकसित भारत में बरेका बढ़ चढ़कर दे रहा अपना योगदान–जीएम वासुदेव पांडा

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” की परिकल्पना के साथ त्रिपुरा से बरेका पहुंचा वरिष्ठ पत्रकारों का दल

वाराणसी

विकसित भारत संकल्प यात्रा और एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के अंतर्गत त्रिपुरा से वरिष्ठ पत्रकारों का दल अपने पाँच दिवसीय दौरे के दौरान दिनांक 12 जनवरी को बनारस रेल इंजन कारखाना पहुंचा। इस दौरान महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बरेका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत में बरेका भी अपना योगदान दे रहा है। बरेका, वाराणसी अब तक 10 हजार से ज्यादा रेल इंजन का निर्माण कर चुका है जो देश के विकास की गति को और तेज करने में सहायक साबित होता रहा है।

पत्र सूचना कार्यालय वाराणसी और अगरतला के सहयोग से आयोजित इस प्रेस टूर में शामिल पत्रकारों का दल वाराणसी तथा आसपास के जिलों में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के साथ-साथ बदलते वाराणसी और यहाँ संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं का अवलोकन कर रहे हैं। बरेका प्रशासन भवन पहुँचने पर बैठक कक्ष में महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बरेका में चल रही परियोजनाओं, कर्मचारियों के अनुकूल वातावरण से सुसज्जित बरेका कॉलोनी, चिकित्सालय, बच्चों के लिए खेल-कूद हेतु क्रीडा मैदान, हरित वातावरण, जल संचरण तकनीकी, सीवेज ट्रीट्मन्ट प्लांट, ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से बेहतर किए जा रहें प्रयासों पर जानकारी दी।

प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष आयोजित अन्य बैठक में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी विजय ने पत्रकारों को प्रेसेंटेशन के माध्यम से बरेका एवं लोको निर्माण प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। बैठक में पत्रकारों के साथ वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय के साथ डाटा बेस मैनेजर वी. पी. कुमावत, सहायक सचिव/महाप्रबंधक अंकुर रामपाल, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी डा. लालजी, पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी  प्रशांत कक्कड़, सीबीसी अगरतला के अधिकारी सुदीप्तो कर सहित जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

इससे पूर्व “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के अंतर्गत बरेका पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों के दल को मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको श्री अरुण कुमार शर्मा ने बरेका कर्मशाला का भ्रमण कराया। पत्रकारों ने  लोको निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। लोकोमोटिव के ड्राइवर कैब में पहुँच कर पत्रकार बहुत ही हर्षित हुए। कर्मशाला भ्रमण के दौरान उत्साहित पत्रकारों ने सेल्फ़ी छायाचित्रों के साथ यादों को भी सँजोया। कर्मशाला भ्रमण के दौरान कार्य प्रबंधक मुकेश कारीढाल व कार्य प्रबंधक कृष्ण मोहन चौहान भी उपस्थित रहें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?