Chandauli news : पूर्व विधायक साधना सिंह जाएंगी राज्यसभा !
Chandauli news : भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. जिसमें मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह को बतौर भाजपा प्रत्यासी घोषित किया गया है. जिससे साधना सिंह समर्थकों में हर्ष का माहौल है. हालांकि विधानसभा का टिकट कटने के वाद राजसभा भेजा लोगों को अप्रत्याशित जरूर लग रहा है. गौरतलब है कि विधानसभा का टिकट कटने के बाद भी लगातार जनता के बीच मुद्दों को लेकर मुखर रही. भाजपा हाई कमान ने इसका संज्ञान लेते हुए राज्यसभा भेजने का फैसला लिया.
बता दें कि साधना सिंह चंदौली जिला मुख्यालय के बबुरी रोड की निवासी हैं। राजनीति में आने से साथ साथ व्यापारी संगठनों से जुड़कर उनके लिए काम किया करतीं थीं। 2017 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हे मुगलसराय विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में उन्होने भारी अंतर से जीत हासिल की। साल 2022 के चुनाव में भी भाजपा ने साधना सिंह का टिकट काटकर उनके स्थान पर रमेश जायसवाल को उम्मीदवार बना दिया। हालांकि टिकट कटने के बाद भी साधना सिंह ने धैर्य नहीं खोया और पार्टी संगठन के लिए निरंतर लगी रही हैं।
साधना सिंह को इसका लाभ भी मिला। उन्हे पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दे दिया है। साधना सिंह ने बताया कि संगठन के शिर्ष नेतृत्व ने हमेशा कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा आत्मसात किया है। इसी के चलते उन्हे पार्टी के द्वारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया हैं। उन्होने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।