जिले

Chandauli news : विकास भवन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हड़कंप

Chandauli news : विकास भवन में बिजली सप्लाई के केबल बॉक्स में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. विकास भवन में लगी आग के चलते बाहर निकलता धुआं देख वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. लेकिन संयोग अच्छा रहा की समय से पहले तैनात सुरक्षा गार्ड ने इसकी सूचना विभाग अधिकारियों को दी. जिसके बाद बिजली कर्मियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर आग की लपट आसपास के विभागों तक पहुँचती तो कागजात जलने के साथ ही बड़े राजस्व का नुकसान हो सकता था.

मुख्यालय स्थित विकास भवन में कृषि विभाग युवा कल्याण विभाग सहितद कई विभाग का कार्यालय है. रविवार को किन्ही कारण अचानक से विकास भवन में बिजली सप्लाई के केबल बॉक्स में आग लग गई. और आग का धुआं बाहर निकलने लगा. जब तक वहां तैनात सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते आग पूरे पॉवर सर्किट में फैल गई. तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को दी. मौके पर संबंधित अधिकारी व अन्य विभाग अधिकारी पहुंच गए, लेकिन सहयोग अच्छा रहा कि सिर्फ केबल बॉक्स ही जला अगर कमरों में आग लगी होती तो भारी नुकसान का सामना पड़ सकता था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?