तीन गौतस्कर गिरफ्तार 14 गौ वंश बरामद
अपराधियों, अवैध मादक/शराब व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई।
थाना इलिया द्वारा 02 वाहनों में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 14 राशि गोवंश बरामद।
03 शातिर पशु तस्कर एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार।
पुलिस से बचने के लिए गाड़ियों के पीछे तस्करों ने लाद रखा था सब्जियों का कैरेट।
चन्दौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा पशु तस्करों/गैगेस्टर अपराधियों एवं शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इलिया मय फोर्स द्वारा रविवार को थाना इलिया जनपद चन्दौली को उस समय सफलता मिली जब 03 पशु तस्करों को खरौझा नहर पुलिया बहद ग्राम खरौझा से 02 अदद वाहन पर 14 राशि गोवंशीय पशुओं व 01 अदद नाजायज तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारूतस के साथ बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 113/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-रोहित सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम लेवा थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष । कमला पासी पुत्र प्रसाद पासी निवासी ग्राम अरजी खुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 50 वर्ष । सन्नी देवल पुत्र राजभवन राय निवासी ग्राम घुरहूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष । 02 अदद वाहन (वाहन संख्या UP65HT7466 टाटा योद्धा पिकप व UP67AT6928 टाटा मैजिक) पर लदे 14 राशि गोवंशीय पशु के साथ 01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली, उ0नि0 दीपक कुमार , उ0नि0 मोतीलाल मौर्य , हे0का0 महेश प्रताप सिंह, का0 धर्मन्द्र यादव , का0 रमेश यादव रहे।