Ghazipur News: चारपहिया ने मोटरसाइकिल को मारा टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत, पांच महीने पूर्व हुआ था शादी
– Advertisement –
गाज़ीपुर
चारपहिया ने मोटरसाइकिल को मारा टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत
गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र के चाङीपुर मोड़ के पास दोपहर लगभग एक बजे के आस-पास फोरहीलर व मोटरसाइकिल टक्कर में मोटरसाइकिल चालक प्रिन्स यादव 22 की मौके पर ही मौत हो गयी। पीछे सवार लल्लन राम टक्कर में दूर जा गिरा, जिसे मामूली चोटे आयी।
मृतक नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोन्हुली का रहने वाला था।किसी कार्य हेतु चोचकपुर की आया था। वापसी में मोङ से कुछ दूर मठिया गांव के पास पीछे से आती फोरव्हीलर गाड़ी ने टक्कर मार दिया। सिर में लगी गम्भीर चोट से प्रिंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक शादी-शुदा था। जिसका विवाह अभी हाल ही में मार्च के महीने में हुआ था। मुंबई में रहकर कमाता था और परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
– Advertisement –