Chandauli news : युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Chandauli news :कंदवा थाना क्षेत्र के मुड्डा गांव में शुक्रवार की शाम बिहार के पलका पहाड़ियां गांव निवासी केशरी माली (32) ने बेर के पेड़ से शव लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कंदवा प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श व रामपुर चौकी प्रभारी दीपक पाल मौके पर हमराहियों के साथ शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
शुक्रवार की शाम बेर के पेड़ पर युवक का लटका हुआ शव देखकर सनसनी मच गई। शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे कन्दवा पुलिस ने शव का तलाशी लिया तो मृतक के जेब से कागज के टुकड़ा पर मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने फोन कर परिवार वालों को सुचना दी।
मौके पर पहुंचे मृतक के ससुर बबन माली ने कंदवा प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श से बताया कि युवक मानसिक रुप से गड़बड़ था। जिसका झाड़ फूंक करने के लिए गुरुवार को उनकी पत्नी गुड़िया देवी के साथ यहां लेकर आए थे। रात भर साथ रहे शुक्रवार को सुबह हम गांव चले गए। उसके बाद सुचना मिला की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रही। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।