Chandauli news : एंबुलेंस-बाइक की टक्कर में 1 युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने एंबुलेंस को किया क्षतिग्रस्त
Chandauli news : बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव के पास शुक्रवार को हंस मेडिकल एंबुलेंस के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल इलाज पहुँचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार अशोक विहार कॉलोनी वाराणसी निवासी ऋषि पांडेय उर्फ आदित्य 17 वर्ष, अतुल पांडे 48 वर्ष तथा अभिषेक 16 वर्ष एक साथ बाइक से क्षेत्र के पसहीं गांव में अपने दादी की मौत होने पर आ रहा था. तीनों चंदाइत गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही निजी एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऋषि पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अतुल और अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद ग्रामीण की भारी भीड़ जमा हो गई और बबुरी पुलिस को जानकारी देते राहत व बचाव कार्य में जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया. वहीं घटना से उग्र ग्रामीणों ईट पत्थर मार कर एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया. इस बीच पसहीं गांव के लोग मृत महिला के शव को लेकर उक्त स्थान पर पहुंच गए. मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इस बाबत थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि बाइक एम्बुलेंस की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 युवक घायल हो गये.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है