
Chandauli news : बड़ी खबर जनपद चंदौली से आ रहि है जहाँ सैयदराजा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,आपको बता दें 2 डीसीएम 20 राशि गोवंश सहित 4 अंतराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला
अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में लगातार सूचना संकलित कर कार्रवाई कीजा रही है। उसी क्रम में दिनांक 18.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के डीसीएम वाहनों मे गोवंशीय पशु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा चेकिंग अभियान के दौरान 02 डीसीएम ट्रकों में से 20 राशि गोवंश बरामद हुए तथा 04 पशु तस्कर गिरफ्तार किये गये।


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्त-
(पहली गाड़ी से)
1- गम्भीर सिंह पुत्र बाबू राव ग्राम रजपुरा थाना अजीतमल जनपद औरैया।
2- सगीर पुत्र मु0 शहीद निवासी बाबर पुर इस्लाम नगर थाना अजीत मल जनपद औरैया।
(दूसरी गाड़ी से)
1- शीलू यादव पुत्र राकेश यादव ग्राम रैपुरा थाना चौबिया जनपद इटावा।
2- ऋषि यादव पुत्र करनवीर सिंह ग्राम तेजुआदेव थाना चौबिया जनपद इटावा।