जिले

Chandauli news : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को कोर्ट से मिली राहत, कहा – सरकार के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

Chandauli news : सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को कोर्ट में पेश हुए. जहां छेड़खानी और गोल गिरोह बनाने का मामला खारिज हो गया. जबकि पुलिस की ओर से दर्ज किए गए आरोप पत्र में मारपीट करने का केस सुनवाई होगा. पूर्व विधायक मनोज सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान राजैनिक दबाव के चलते पुलिस ने छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. परन्तु जांच के दौरान तीन धाराएं खारिज हो चुकी है. कोर्ट पर आस्था जताते हुए सुनवाई के बाद उन्हे अन्य मामलों में भी जरूर न्याय मिलेगा.

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू

अधिवक्ता अजय मौर्य

आपको बता दें कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. चुनाव प्रचार के दौरान सैयदराजा कस्बा में भाजपा समर्थकों और पूर्व विधायक मनोज सिंह के साथ कुछ विवाद का मामला सामने आया था. इसी मामले में एक पक्ष की तहरीर के बाद सैयदराजा थाने की पुलिस की ओर से पूर्व विधायक मनोज सिंह पर छेड़खानी, वोट के लिए धमकाने तथा गाली गलौज करने सहित कुल पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.अब इसी मामले का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.

इस मामले में अधिवक्ता अजय मौर्य ने बताया कि पुलिस के द्वारा जांच के दौरान छेड़खानी और धमकाने का मामला चार्जशीट से निकाल दिया गया है. वहीं कोर्ट के द्वारा भी एक मामले को खारिज किया गया है. अब पूर्व विधायक मनोज सिंह पर गाली गलौज करने सहित एक अन्य मामले में चार्ज तय हुआ है. इसी मामले की कोर्ट में आगे सुनवाई चलेगी.

पूर्व विधायक मनोज सिंह ने बताया कि राजनैतिक दबाव के चलते फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए थे. जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. लेकिन उन्हे न्याय पालिका पर भरोसा है. जिस तरीके कोर्ट ने इस मामले में राहत दी है, आने वाले दिनों में अन्य मामलों में भी उन्हे न्याय मिलेगा और अन्य राजनैतिक दबाव व साजिश के तहत दर्ज कराए गए मुकदमों में भी बरी हो जाएंगे.

इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सपा समेत अन्य लोगों से आह्वान किया. आप लड़ो, गलत का विरोध करो और तानाशाही के खिलाफ आवाज को बुलंद कीजिये. इन फर्जी मुकदमों से डरने की जरूरत नहीं है. न्यायपालिका में आस्था रखिये. न्यायालय की तरफ से मिली राहत सरकार के मुंह पर तमाचा है. इसके अलावा अधिवक्ता झनमेजय सिंह को चन्दौली के विकास के लिए संघर्ष और चन्दौली से दिल्ली तक कि ऐतिहासिक यात्रा के लिए उनका अभिवादन किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?