Chandauli news : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने चकिया रोडवेज बस स्टैंड की दुर्दशा पर सरकार को घेरा
Chandauli news : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रविवार को चकिया दौरे पर रहे. इस दौरान चकिया रोडवेज बस स्टैंड पहुँचे और उसकी दुर्दशा को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां न रोडवेज की कोई बस मिली और न ही कोई रोडवेज कर्मी दिखाई. टिकट काउंटर से लेकर पूरे परिसर गंदगी का अम्बार दिखा
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा की चकिया में स्थित रोडवेज बस स्टैंड जिले का इकलौता रोडवेज बस स्टैंड है जो आजादी के समय से स्थापित है. लेकिन बीजेपी की डबल इंजन की सरकार इसे संचालित नहीं कर पा रही है. पिछले 6 सालों से बीजेपी की सरकार है. लेकिन यहां पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. रंग पेंट कराकर काउंटर तो बना दिए गए है. लेकिन यहां कोई गाड़ी नहीं है. धूल की परत जमा है और गाय है. यहां से मुगलसराय चन्दौली वाराणसी समेत अन्य जिलों के बसे संचालित होनी है. लेकिन एक भी बस संचालित नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जिले में रोडवेज बस स्टैंड की हालत यह है कि मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में तो रोडवेज बस स्टैंड के लिए जमीन ही अस्तित्व में नहीं है. चकिया में स्थापित है तो सरकार इसे चलाने में असमर्थ है. इस बारे अधिकारियों से करने पर मंत्रालय से धन आवंटन किए जाने की बात कहते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते है.